FUNFORLIVES dropdown

SEARCH FOR FUN

Showing posts with label friendship shayari. Show all posts
Showing posts with label friendship shayari. Show all posts

Tuesday, 30 May 2017

Friendship love shayari,दोस्ती पे शायरी in hindi

दोस्ती  पे शायरी,मित्रोपे शायरिया ,मैत्रीवर शायरी 

Friendship shayari,दोस्ती  पे शायरी
love hindi shayari,friendship hindi shayari


  • love hindi shayari ,प्यारभारी  शायरी 


IPअपनी खुशीयां लुटा कर उस पे कुर्बान हो जाऊँ, काश कुछ दिन उसके शहर में महमान हो जाऊँ, वो अपना नायाब दिल मुझ को दे दें ...................और फिर वापस माँगे मै मुक्कर जाऊँ और बेईमान हो जाऊँ 

  • दोस्ती पार शायरी ,shayari for friends in hindi


"अपनों को याद करना प्यार हैं,  
गैरों का साथ देना संस्कार हैं,  
दुश्मनो को माफ करना उपकार हैं,  
और आप जैसे दोस्तों को परेसान करना जन्मसिद्ध अधिकार हैं."

  • relationship shayari in hindi ,शायरी  रीश्तोन पे ,hindi love  shayari 


कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता,  
जिन्दगी का हर पल सुहाना कितना होता,  
जुदा होना तो किस्मत की बात है..
पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता

  • प्यार कि शायरी ,hindi shayari on love ,relationship lover shayari in hindi


क्युँ इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता,  
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता,  
क्युँ इतना प्यार दिया है तुमने,  
की तुम बिन मुझ से जिया नही जाता..।



  • friendship shayari in hindi ,दोस्तो पे शायरी इन हिंदी 



दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला..
कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं..
हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं

Wednesday, 29 March 2017

Love shayari ; romantic love shayari ;

Love shayari ; love romantic shayri

@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है!
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है!
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद!
फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है!

@~@~@~@~~@~@~@~@~@~@~@~

एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा;
बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा;
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने;
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।

@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@

मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया;
जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया;
जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे;
अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया।

@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@

सुबकती रही रात अकेली तनहाइयों के आगोश़ में,
और वो काफिऱ दिन से मोहब्बत कर के उसका हो गया।
@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@

  “आंसू पौछकर हंसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्‍यार न हो ऐसे दोस्‍त से
जिसकी दोस्‍ती ने जीना सिखाया है मुझै ”

@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@
“प्‍यार गुनाह है तो होने ना देना
प्‍यार खुदा है तो खोने ना देना
करते हो प्‍यार जब किसी से तो
कभी उस प्‍यार को रोने ना देना ”

@~@~~@~@~@~@~@~@~@~@~@~

“आप पास रहे या दूर
हम दिल से दिल की आवाज मिला सकते है
ना खत के, ना टेलिफोन के मौहजात है हम
आपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम ”

@~@~@~@~~@~@~@~@~@~@~@~

“बिकता अगर प्‍यार जो कौन नहीं खरीदता
बिकती अगर खुशियां तो कौन उसे बेचता
दर्द अगर बिकता तो हम आपसे खरीद लेते
और आपकी खुशियों के लिए हम खुद को बेच देते”

@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@

  “कोई ऐसा दोस्‍त बनाया जावे
जिसके आंसू को पलकों में छुपाया जाये
रहे उसका मेरा रिश्‍ता कुछ ऐसा
कि अगर वो उदास हो तो हमसे भी ना मुस्‍कुराया जावें ”

@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@~@

  “दिल में बसता है दिल ए यार
जब चाहा सर झुकाया और कर लिया दिदार
आखों में है आपके प्‍यार का सरूर
आप ही ना जाने हमारा क्‍या कसूर ”

Monday, 6 February 2017

friendship shayri

Beautiful dosti shayari:



friends forever images

FRIENDS.......FOREVER......


न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा.....
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे...

👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.............

👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए|

👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬

 दोस्त ...

दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,

👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.

👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬👬



friendship images



Thursday, 26 January 2017

love and friendship shayari

Love shayari in hindi


1~hindi love shayari
"बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है..
कभी हमारा “ख्याल” आए, 
तो अपना ‘ख्याल’ रखना!"

2~hindi shayari
"ना जाने रोज कितने लोग रोते रोते सोते है,
और फिर सुबह झूठी मुस्कान लेकर सबको सारा दिन खुश रखते है !!

3~Love shayari
: एक अलग सी पहेचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें !!

4~Shero shayari
: किसी की नजर मे अच्छा हूँ तो किसी की नजर में बूरा हूँ में...
सच तो ये हे कि जो जेसा हे उसकी नजर में मैं वेसा हूँ में...