हिंदी सुविचार,hindi suvichar and happy thoughts
हिंदी सुविचार
HINDI SUVICHAR
खोटे सिक्के जो खुद कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे है आज मेरे किरदार में !!
वो भी कमियाँ खोज रहे है आज मेरे किरदार में !!
हिंदी सुविचार
किसी को पुरखों की ज़मीने बेचकर भी चैन नहीं,
और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!
और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!
किसको बर्दास्त है खुशी आजकल दूसरो की,
लोग तो मय्य़त की भीङ देखकर भी जल जाते है !!
लोग तो मय्य़त की भीङ देखकर भी जल जाते है !!
गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,
अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!
अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!
कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!
अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!
संगदिलों की दुनिया है ये, यहाँ सुनता नहीं फ़रियाद कोई,
यहाँ हँसते है लोग तभी, जब होता है बरबाद कोई !!
यहाँ हँसते है लोग तभी, जब होता है बरबाद कोई !!
No comments:
Post a Comment